Tuesday, April 6, 2010

कार्यसूची

अकादमी इस वर्ष त्रैमासिक पत्रिकाओं का प्रकाशन आरंभ करेगी। पत्रिका में सर्जनात्मकता की सभी विधाओं कविता, कहानी, उपन्यास अंश, पुस्तक समीक्षा, संस्मरण, रिपोर्ताज इत्यादि को समाहित किया जाए। पत्रिका के अतिरिक्त, बजट के अनुसार अकादमी अपनी पुस्तकों के प्रकाशन का प्रयास भी करेगी। पुस्तकें समकालीन साहित्य, संस्कृति तथा विरासत में प्राप्त श्रेष्ठ रचनाकारों से संबद्ध होंगी।

पुस्तकालय की स्थापना

अकादमी अपने बजट के अनुसार पुस्तकों की खरीद कर के पुस्तकालय स्थापित करने का प्रयास हेतु प्रयत्नशील है।

संगोष्ठी / काव्य-गोष्ठी / कवि सम्मेलन

संगोठी/काव्य-गोठी/कवि सम्मेलन योजना के अंतर्गत इस वित वर्ष में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है :

1 संगोष्ठी

2 कवि-गोष्ठी

3 विभिन्न विधा-केन्द्रित गोष्ठी

4 विविध विषयों पर संगोष्ठी

5 लघु संगोष्ठी / कविता पाठ / व्याख्यान

पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन सहयोग

प्रस्तावित है कि इस वित वर्ष में भी मैथिली-भोजपुरी समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए यह योजना लागू की जाए। उन अन्य भाषाई समाचार पत्र-पत्रिकाओं को भी यह लाभ दिया जा सकता है, जो मैथिली-भोजपुरी साहित्य-संस्कृति का प्रकाशन तथा प्रचार प्रसार करते हों। प्रस्तावित है कि अकादमी द्वारा जारी विज्ञापन प्रकाशित होने के उपरांत पत्र-पत्रिका करे 1000 रूपये का भुगतान पत्रिका के नाम से किया जाए। विशेष परिस्थितियों में 2000 रूपये का विज्ञापन सहयोग देना अकादमी का अधिकार होगा। अकादमी के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यह विज्ञापन दिल्ली व दिल्ली से बाहर के समाचार पत्र-पत्रिकाओं को दिया जा सकता है।

लेखकों का सम्मान

प्रस्तावित है कि अकादमी निम्नानुसार साहित्यकारों, लेखकों, संस्कृतिकर्मियों एवं पत्रकारों आदि का सम्मानित करेगी।

प्रस्तावित है कि दो पुरस्कार 1.50 लाख (प्रत्येक) तथा तीन पुरस्कार 50,000 (प्रत्येक) के दिये जाएगे।

संस्थागत सहयोग

किसी भी संस्था द्वारा आयोजित कवि / रचनाकार गोष्ठीा या विचार-गोष्ठी हेतु कवियों / वक्ताओं को नियमानुसार भुगतान करके अकादमी सहयता करेगी।